कोविड-19 की दूसरी लहर ने देश पर बहुत गहरा असर पहुँचाया है। ये असर हमें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है। बहुत से सेलेब्रिटीज़ और क्रू मेंबर्स तो कोविड की चपेट में आ ही रहे हैं, इसके साथ ही उनके फैमिली मेंबर्स का कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आने की भी खबर आ रही है। हाल ही में जिस सेलिब्रिटी की फैमिली को कोविड हुआ है वो हैं अली गोनी।
अली ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया के उनकी मम्मी बहन और भांजों का कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है और वो फाइटर्स की तरह फाइट कर रहे हैं।
अली ने लिखा-
मैं समझ सकता हूँ वो लोग क्या फील कर रहे हैं जिनके घर वाले पॉज़िटिव हैं। मेरे ज़्यादातर परिवार वाले पिछले 9 दिन से पॉज़िटिव हैं। मेरी मम्मी बहन और उसके बच्चे, वो फाइटर हैं, जिस तरह से वो इस वायरस से लड रहे हैं। खासकर बच्चे।
यहाँ देखिये-
I can understand what people are feeling jinke ghar wale are positive.. My most of the family members are positive from last 9 days My mom My sister her kids 💔 they are fighter the way they r fighting with this virus specially my baby munchkins ❤️ ya Allah reham 🙏🏼 take care
— Aly Goni (@AlyGoni) May 4, 2021
हम दुआ करते हैं के अली की फैमिली और उनके साथ साथ कोविड कि चपेट में आए सभी लोग जल्दी से ठीक हो जाएं।

