MissMalini logo

जब से शाहीर शेख़ और हिना खान ने अपने सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीर शेयर करते हुए ये बताया था, के वो हमारे लिए जल्द ही एक सरप्राइज़ लेकर आने वाले हैं, तभी से हम उनके सरप्राइज़ के लिए और उन्हें पहली बार स्क्रीन पर साथ देखने के लिए बहुत एक्साइटेड थे। और फिर जब हाल ही में हिना और शाहीर ने अपने सरप्राइज़ यानि म्यूज़िक वीडियो ‘बारिश बन जाना’ कि झलक दी तो हम सभी की एक्साइटमेंट डबल हो गई और हम उनके म्यूज़िक वीडियो का बेसब्री से इंतज़ार करने लगे।

हमारा इंतज़ार आज आधा खत्म हो चुका है क्योंकि आज रिलीज़ हो चुका है बारिश बन जाना का टीज़र। इस टीज़र में शाहीर और हिना दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं और गाने के बोल भी बहुत खूबसूरत है। गाने की एक झलक से ही हिना और शाहीर की केमिस्ट्री बहुत मैजिकल लग रही है।

यहाँ देखिये टीज़र-

तो देखा आपने?

आपको बता दूँ, हिना और शाहीर का ये म्यूज़िक वीडियो 3 जून को रिलीज़ होगा।