MissMalini logo

साल 2020 और साल 2021 हम सभी के लिए बहुत मुश्किल रहा है, हालाँकि इन दो सालों में हमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से बहुत सी खुशख़बरियाँ भी मिली है। किसी सेलिब्रिटी के घर खुशियों की शहनाइयाँ गूंजी तो किसी के घर खुशियों की किलकरियाँ। वहीं अब एक और बॉलीवुड सेलिब्रिटी है जिनके घर खुशियों की किलकयारियाँ गूंजने वाली हैं। मैं बात कर रही हूँ अपारशक्ति खुराना और उनकी वाइफ आकृति आहूजा की। जी हाँ, आकृति और अपार के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है।

टू बी पेरेंट्स ने इस बात की खुशखबरी अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए दी। इस तस्वीर में अपार, आकृति के बेबी बंप को किस करते हुए नज़र आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अपार ने लिखा, ‘लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड हो नहीं पाया तो लगा फैमिली ही एक्सपैंड कर लेते हैं।’

यहाँ देखिये तस्वीर-

है ना कितनी प्यारी तस्वीर?

पहली बार पेरेंट्स बनने के लिए रेडी अपार और आकृति को उनकी ज़िंदगी के इस नए सफर के लिए ढ़ेर सारी बधाइयाँ।