बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। सिनेमा के लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार जी इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने आज सुबह 7:30 बजे हिंदुजा हॉस्पिटल में अपनी आखरी साँसें ली। पिछले काफी समय से दिलीप जी के बीमार होने की खबरें आ रही थी और उन्हें साँस की परेशानी की वजह से कईं बार हॉस्पिटल भी लेजाया गया था। हम सभी दुआ कर रहे थे के हमारे लीजेंड हमेशा की तरह इस बार भी ठीक होकर घर आ जाएं, लेकिन ऐसा हो ना सका।
दिलीप साहब के जाने से ना सिर्फ उनका परिवार, बल्कि पूरा देश सदमे में है और नम आँखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। दिलीप साहब का इलाज कर रहे डॉक्टरों में से एक, डॉक्टर जलील पारकर ने बताया के उन्होंने सायरा बानू जी और डॉक्टर नितिन गोखले की मौजूदगी में आखरी साँसें ली।
दिलीप साहब ने देश विदेश में नाम बनाया और प्यार कमाया, इसी के साथ वो बहुत से ऐसे उभरते कलाकारों के लिए इंस्पिरेशन बने जो बॉलीवुड में अपना नाम बनाने के लिए आए थे।
दिलीप कुमार भले ही इस दुनिया से जा चुके हैं, लेकिन वो हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगे।
रेस्ट इन पीस दिलीप साहब।