MissMalini logo

राहुल वैद्य और दिशा परमार ने जबसे अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी, तभी से हम उनके डी डे का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। और आज आखिरकार वो दिन और वो लम्हा आ गया है, क्योंकि आज दिशा और राहुल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! दिशुल एक हो चुके हैं।

दिशा और राहुल की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें देखने के बाद हम उनकी शादी की झलकियाँ देखने के लिए बहुत एक्साइटेड थे। और अब फाइनली हमारा ये इंतज़ार भी खत्म हो चुका है क्योंकि दिशुल की शादी की कुछ खूबसूरत झलकियाँ सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं। आपको बता दूँ,  दिशा ने अपने खास दिन पर पिंक लेहेंगा पहना था और राहुल ने वाइट शेरवानी और दुल्हा दुल्हन के चेहरे पर प्यार और खुशी साफ झलक रही थी।

यहाँ देखिये-

है ना कितनी प्यारी झलकियाँ?

दिशा और राहुल को उनकी ज़िंदगी के नए सफर के लिए ढ़ेर सारी बधाइयाँ।