एक्टर शरद मल्होत्रा अपने करियर की शुरुआत से ही हम सभी का दिल जीतते आए हैं। बनू मैं तेरी दुल्हन से लेकर नागिन तक, शरद ने ऐसे किरदार निभाए हैं जो लोगों के ज़ेहन में बस गए हैं। कुछ समय पहले शरद म्यूज़िक वीडियो में भी नज़र आए थे, और अब उनके फैन्स उन्हें और भी नए प्रोजेक्ट्स में देखना चाहते हैं। इसी के साथ शरद के बहुत सारे फैन्स ऐसे भी हैं जो उन्हें बिगबॉस के घर में देखना चाहते हैं और हाल ही में उन्होंने अपने इंटरव्यू में इसी बारे में बात की।
पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान शरद ने बिगबॉस में पार्टिसिपेट करने के बारे में अपने व्यूज़ दिए।
उन्होंने कहा-
सलमान खान द्वारा होस्ट किये जाने वाला शो बिगबॉस बहुत ही शानदार शो है। शो की लड़ाइयाँ और ड्रामे ऑडियंस में बहुत इंटरेस्ट पैदा करते हैं। लोग आपको आपके किरदार के नहीं बल्कि आपके असली नाम से जानने लगते हैं। मुझे पास्ट में बिगबॉस ऑफर हुआ था लेकिन मैंने कंसीडर नहीं किया और अभी तक मेरे कोई प्लान्स नहीं है। लेकिन वो कहते हैं ना ‘नेवर से नेवर’।
तो पढ़ा आपने?
हम तो शरद को बिगबॉस में ज़रूर देखना चाहेंगे, आपका क्या कहना है?