MissMalini logo
Ridhima Pandit, (Source: Instagram | @ridhimapandit)
Ridhima Pandit, (Source: Instagram | @ridhimapandit)

बिगबॉस के हर सीज़न की तरह बिगबॉस 15 भी काफी अलग होने वाला है। ये सीज़न पहले ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आएगा और 6 हफ्ते बाद टीवी पर टेलीकास्ट होगा। सीज़न 14 खत्म होने के बाद से ही हम सब अनुमान लगाने लगे थे के इस सीज़न में कौनसे सेलेब्रिटीज़ कंटेस्टेन्ट्स बनकर आएंगे।

पिछले कुछ दिनों में हमें सुनने को मिला था के इस सीज़न में दिशा परमार, नेहा मारदा, रिया चक्रवर्ती, गवी चहल, सुरभि चांदना, निया शर्मा और पार्थ समथान नज़र सकते हैं। इन सभी नामों के साथ आज एक और सेलिब्रिटी के बिगबॉस 15 में पार्टिसिपेट करने की खबर आ रही है। मैं बात कर रही हूँ बहु हमारी रजनीकांत एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित की। इंडिया फ़ोरम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो रिद्धिमा भी बिगबॉस के इस सीज़न में नज़र आएंगी। हालाँकि इस बात को लेकर अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है।

तो पढ़ा आपने?

मैं तो इस सीज़न के आने का और सभी कंटेस्टेन्ट्स के नाम जानने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ, आपका क्या कहना है?