विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय स्टारर खुदा हाफिज़ को जबरदस्त सफलता मिली थी। ये फ़िल्म ऑडियंस को बहुत पसंद आई थी और अब मेकर्स एक बार फिर इसका दूसरा पार्ट लाने के लिए तैयार हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! पैनोरामा स्टूडियोज़ अब खुदा हाफ़िज़ चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा के साथ वापसी कर रहे हैं। फ़िल्म की टीम ने मुंबई में मुहूर्त समारोह के साथ फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
फारूक कबीर के डायरेक्शन में बन रही इस फ़िल्म की शूटिंग पहले मुंबई में और बाद में लखनऊ में की जाएगी। दूसरे पार्ट में विद्युत और शिवालिका के किरदारों की लव स्टोरी के साथ साथ एक्शन और ड्रामा दिखाया जाएगा।
विद्युत जामवाल फ़िल्म के बारे में बात करते हुए कहते हैं-
सीक्वल हमेशा खास होता है क्योंकि यह आपके द्वारा अतीत में किए गए कार्यों का सुखद प्रमाण है। यह कहानी मुझसे जुड़ी हुई है क्योंकि हर फिल्म के बाद मुझे उत्सुकता होती है कि हैप्पी एंडिंग के बाद क्या होगा। खुदा हाफिज चैप्टर II अग्नि परीक्षा सामाजिक दबाव की चुनौतियों के बीच युगल जोड़े की यात्रा का वर्णन करती है, जो बड़ी उथल-पुथल से गुजर चुके होते हैं।
हमें तो इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार है, आपका क्या कहना है?