Geeta Basra and Harbhajan Singh (Source: Instagram | @geetabasra)
Geeta Basra and Harbhajan Singh (Source: Instagram | @geetabasra)

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जब भी कोई गुड न्यूज़ मिलती है तो हम सभी को बहुत अच्छा लगता है। फिर चाहे वो किसी की शादी की न्यूज़ हो, किसी के कुछ जीतने की हो, फ़िल्म हिट होने की हो या फिर किसीके घर नन्हा मेहमान आने की। ऐसी ही एक खुशखबरी हमें कुछ दिन पहले गीता बसरा और हरभजन सिंह ने दी थी, जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए बताया था के उनके घर बेबी बॉय आया है।

गीता और भज्जी की इस गुड न्यूज़ के बाद हम सभी उनके बेटे की झलक देखने का और उसका नाम जानने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। आज हमारा ये इंतज़ार खत्म हो चुका है, क्योंकि आज गीता ने अपने बेबी बॉय के नाम की घोषणा की है। आपको बता दूँ, गीता ने अपने दोनों लिटिल एंजल्स, बेबी गर्ल हीर और बेबी बॉय की झलक देते हुए बताया के उनके बेटे का नाम वीर है। गीता ने लिखा ‘हीर का वीर’।

यहाँ देखिये तस्वीर-






View this post on Instagram












A post shared by Geeta Basra (@geetabasra)

अपनी बेटर हाफ की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए भज्जी ने अपने बेटे का पूरा नाम बताया। उन्होंने लिखा, जोवान वीर सिंह प्लाहा।

है ना कितना प्यारा नाम और है ना कितने प्यारे बच्चे?

भज्जी और गीता की इस प्यारी सी फैमिली को किसी की नज़र ना लगे।