सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की फ़िल्म ‘शेरशाह’ का हम सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में सिड और कियारा ने प्रोड्यूसर करण जोहर के साथ कारगिल में फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। ट्रेलर देखने के बाद फ़िल्म को लेकर हमारी एक्साइटमेंट बढ़ गई है और हमारी एक्साइटमेंट को और भी ज़्यादा बढ़ाते हुए हाल ही में कियारा ने फ़िल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया।
पंजाब की सिंपल, गर्ल नेक्स्ट डोर का किरदार निभाते हुए कियारा डिंपल चीमा के रूम में खूबसूरती और मासूमियत का प्रमाण देती हैं। आपको बता दूँ, फ़िल्म में कियारा, सिद्धार्थ के किरदार, कैप्टन विक्रम बत्रा की लेडी लव और सपोर्ट सिस्टम का किरदार निभा रही है। कियारा ने हाल ही में अपने इस किरदार की झलक दी और नायिकाओं के आत्मविश्वास, ताकत और बलिदान की सराहना की, जो सेना में पुरुषों और महिलाओं के सपोर्ट में पिलर के रूप में खड़े हैं।
उन्होंने लिखा-
उन हीरोज़ की कहानी को सेलिब्रेट करते हैं जिन्हें हम जानते हैं और उन हीरोज़ की कहानी को जो सपोर्ट देकर सबसे मजबूत पिलर साबित होते हैं। डिंपल मेरी तरह की हीरो है, उनकी कहानी की प्रशंसा करती हूं।
यहाँ देखिये-
View this post on Instagram
आपको बता दूँ, शेरशाह 13 अगस्त को रिलीज़ होगी।