MissMalini logo
Anusha Dandekar
Anusha Dandekar

बिगबॉस ओटीटी जैसे जैसे करीब आ रहा है, वैसे वैसे शो को लेकर हमारी एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। फिलहाल आवाम को जो बात जानने का इंतज़ार है, वो है कंटेस्टेन्ट्स का नाम। पिछले कुछ दिनों में कंटेस्टेन्ट्स को लेकर कईं नाम सामने आ रहे थे। उनमें से दो नाम अंकिता लोखंडे और अनुषा दांडेकर भी थे। हालाँकि कुछ समय पहले अंकिता ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए ये क्लियर किया था के वो बिगबॉस में नज़र नहीं आने वाली हैं।

अंकिता के बाद अब अनुषा ने भी सोशल मीडिया का सहारा अपनाते हुए ये बताया है के वो बिगबॉस में पार्टिसिपेट नहीं कर रही हैं।

अनुषा ने वीडियो बनाते हुए कहा-

मैं यहाँ पर आकर आप सभी को बताना चाहती हूँ के मैं बिगबॉस के घर में नहीं जा रही हूँ और ना ही मैं कभी जा रही थी। मुझे नहीं पता सब ये क्यों लिख रहे हैं लेकिन मैं यहाँ आकर बताना चाहती थी के मैं नहीं जा रही।

तो पढ़ा आपने? आपका क्या कहना है इस बारे में?