MissMalini logo
Biggboss Ott, (Source: Voot)
Biggboss Ott, (Source: Voot)

बिगबॉस ओटीटी का पहला सीज़न शुरू हो चुका है और उसी के साथ शुरू हो चुका है ढ़ेर सारा ड्रामा और एंटरटेनमेंट। जैसा के आप सभी जानते हैं के इस सीज़न को करण जोहर होस्ट कर रहे हैं और ऑडियंस उन्हें होस्ट के तौर पर काफी पसंद भी कर रही हैं, यहाँ तक कि लोग तो अभी से संडे का वार का इंतज़ार करने लगी है।

ऑडियंस और कंटेस्टेन्ट्स के साथ करण को भी बिगबॉस होस्ट करना काफी अच्छा लग रहा है और इसका सबूत ये है के वो हर कुछ दिन में बिगबॉस के बारे में अपने व्यूज़ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में करण ने बताया, के वो अपनी फिल्मों के किन किरदारों को बिगबॉस ओटीटी में देखना चाहते।

इस बात का जवाब देते हुए केजो ने कहा-

कुछ कुछ होता है के राहुल और अंजली टॉप 2 कंटेस्टेन्ट्स होंगे जिन्हें मैं बिगबॉस ओटीटी में देखना चाहूँगा। उनका कनेक्शन बहुत अच्छा है और बिगबॉस के घर में इसी चीज़ की ज़रूरत है।

ये तो हुई करण की बात। आप बताइए, आप करण की मूवी के किस किरदार को बिगबॉस में देखना चाहेंगे?