बिगबॉस को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और इन दो हफ्तों में हमें ढ़ेर सारा ड्रामा देखने को मिल चुका है। कंटेस्टेन्ट्स की लड़ाई, मस्ती और करण जोहर का संडे का वार हम सभी को बहुत एंटरटेन कर रहा है। इन सभी चीज़ों के बीच घर वाले पूरी मेहनत कर रहे हैं के वो एक स्ट्रॉन्ग कनेक्शन बनाकर शो में आगे तक जाएं। हालाँकि ये हर किसी के लिए पॉसिबल नहीं हो पा रहा है। और इसका सबूत हमें कल देखने को मिला जब एक कंटेस्टेन्ट कि जगह एक कनेक्शन को घर से एलिमिनेट होना पड़ा।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा! बिगबॉस ओटीटी के दूसरे की हफ्ते हमें डबल एलिमिनेश देखने को मिल चुका है और वो कनेक्शन जो कल बेघर हो चुके हैं, वो हैं रिद्धिमा पंडित और करण नाथ। रिद्धिमा और करण के एलिमिनेश से हमारे साथ साथ कुछ घरवाले भी शॉक में थे, लेकिन उनके एलिमिनेशन के बाद केजो ने ये बात क्लियर कर दी है के घर में बने रहने के लिए स्ट्रॉन्ग कनेक्शन बनाकर रखना बहुत ज़रूरी है।
आपका क्या कहना है इस बारे में?