बिगबॉस ओटीटी खत्म हो चुका है और अब हम सभी को इंतज़ार है बिगबॉस 15 का। टेलीविज़न के सबसे ज़्यादा कॉन्ट्रोवर्शियल और एंटरटेनिंग टेलीविज़न शो का एक सीज़न खत्म होने के कुछ दिनों बाद ही अगले सीज़न में पार्टिसिपेट कर रहे सेलेब्रिटीज़ के नाम सामने आने लगते हैं। इनमें से कुछ नाम सच होते हैं और कुछ सिर्फ अफवाहें। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ।
बिगबॉस 15 के शुरू होने के पहले ही कईं सेलेब्रिटीज़ के नामों के बारे में खबरें आ रही है। अंकिता लोखंडे और अनुषा दांडेकर ने तो अपने सोशल मीडिया पर ये क्लियर कर दिया था के वो बिगबॉस 15 में नज़र नहीं आएंगी। वहीं अब एक और सेलिब्रिटी है जिन्होंने अपने पार्टिसिपेशन को लेकर रिएक्ट किया है। मैं बात कर रही हूँ रॉनित रॉय की।
हाल ही में ये खबरें आ रही थी के रॉनित भी बिगबॉस 15 में पार्टिसिपेट करने वाले हैं और अब रॉनित ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है। स्पॉटबॉय के साथ बातचीत में रॉनित ने ये साफ साफ बता दिया है के वो बिगबॉस में पार्टिसिपेट नहीं करने वाले हैं।
अब भई इस सीज़न में कौन आता है और कौन नहीं, ये तो वक़्त ही बताएगा।