MissMalini logo

बिगबॉस 15 को शुरू हुए एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और हमें अभी से शो में ढेर सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। पहले ही हफ्ते हमें कईं कंटेस्टेन्ट्स के बीच झगड़ा देखने को मिला, वहीं कईं कंटेस्टेन्ट्स ने अपने बीच के झगड़े को सॉर्ट आउट भी कर लिया। इसी बीच सभी कंटेस्टेन्ट्स को एक पावर का इंतज़ार था और वो पावर है कैप्टनसी की पावर।

जैसा के हम सभी जानते हैं, के जीज़ कंटेस्टेंट को कैप्टनसी मिलती है, वो आने वाले हफ्ते में नॉमिनेशन्स से बच जाता है और यही एक बड़ी वजह है के सभी कंटेस्टेन्ट्स के लिए कैप्टनसी बहुत ज़रूरी होती है। बात करें इस सीज़न की पहली कैप्टनसी की, तो ये कैप्टनसी टास्क घरवालों, यानि निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी के बीच होगी। उनको दिए गए टास्क में जंगलवासी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

आपको बता दूँ, तीनों दावेदारों को बॉटल दी जाएगी और जंगलवासियों को उस के कंटेस्टेंट की बॉटल खाली करनी होगी जिसे वो कैप्टन नहीं बनाना चाहते हैं। सभी जंगलवासी निशांत और प्रतीक की बॉटल खाली करेंगे और इस तरह शमिता बिगबॉस 15 की पहली कैप्टन बन जाएंगी।