बिगबॉस 15 में हमें ढेर सारे ट्विस्ट्स और टर्न्स के साथ ड्रामा भी देखने को मिल रहा है और इस ड्रामे में कंटेस्टेन्ट्स कई लड़ाइयाँ भी काउंट होती है। हाल ही में जो लड़ाई सुर्खियों में बनी है वो है करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल की लड़ाई। शो के रीसेंट एपिसोड में करण प्रतीक के साथ वायलेंट हो गए थे और उन्हें पटक दिया था। ये बात प्रतीक के फैन्स को और बहुत से व्यूअर्स को पसंद नहीं आई।
शो में हिंसा का प्रयोग करना मना है, लेकिन फिर भी करण को घर से निष्कासित नहीं किया गया, इस वजह से काफी लोग नाराज़ हैं। हाल ही में इसी बात पर बिगबॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी प्रतीक का साथ दिया। देवो ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रतीक सभी का दिल जीत रहा है। बाकी सब तो अपने नाम और फेम के घमंड में खुले सांड बनकर घूम रहे हैं।
यहाँ देखिये ट्वीट-
He is winning hearts & how..Baaki sab toh apne name fame k ghamand mein khule saand bankar ghum rahe hai. @BiggBoss #BB15 https://t.co/rQB6YzG0lz
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) October 22, 2021
तो देखा आपने?
आपका क्या कहना है इस बारे में?