ज़ीशान खान बिगबॉस ओटीटी के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेन्ट्स में से एक थे। वो आवाम को काफी एंटरटेन भी कर रहे थे, हालाँकि, प्रतीक सहजपाल के साथ हाथापाई के बाद उन्हें शो से निष्कासित कर दिया गया। बिगबॉस ओटीटी तो अब खत्म हो चुका है और अब बिगबॉस 15 आ रहा है, जिसमें हमें बहुत से झगड़े देखने को मिल रहे हैं।

इस सीज़न में कईं बार हिंसा का और प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने का रूल तोड़ा गया, फिर चाहे वो प्रतीक सहजपाल हो, करण कुंद्रा हो या फिर सिम्बा नागपाल हो, लेकिन फिर भी किसी को घर से निष्कासित नहीं किया गया और इसी बात पर ज़ीशान खान, जिन्हें हिंसा की वजह से बाहर कर दिया गया था, ने आवाज़ उठाई

ज़ीशान ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा के क्या हिंसा की परिभाषा बदल चुकी है?

उन्होंने लिखा-

बिगबॉस का कंटेस्टेन्ट होने से पहले फैन रहा हूँ, मन में ये सवाल है के एक प्लैटफॉर्म के सभी लोगों के लिए रूल्स अलग क्यों है? करण सिम्बा और कईं लोगों ने वायलेंस किया है और वो फिर भी घर में हैं। क्या हिंसा की परिभाषा बदल चुकी है?

यहाँ देखिये-


आपका क्या कहना है इस बारे में?