बिगबॉस 15 की शुरआत से ही हमें बहुत से ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले। कभी जंगल का ट्विस्ट, कभी विनिंग अमाउंट ज़ीरो होने का ट्विस्ट, तो कभी वाइल्डकार्ड एंट्रीज़ और वीआईपी ज़ोन का ट्विस्ट। वहीं अब हमें सीज़न का अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। इस ट्विस्ट में घर के अंदर कुछ नए वीआईपी सदस्य आने वाले हैं। एक्चुअली आने वाले नहीं है, बल्कि आ चुके हैं।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा! घर में नए वीआईपी सदस्यों की एंट्री हो चुकी है और ये और कोई नहीं, बल्कि रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी, राखी सावंत और उनके हबी रितेश हैं। दिलचस्प बात ये है, के ये सदस्य अकेले नहीं आए हैं बल्कि अपने साथ लेकर आए हैं 50 लाख रुपए, जोकि विनर की होगी। हम जानते हैं आप सभी हमारी तरह इनकी एंट्री के लिए बहुत एक्साइटेड हैं, तो उससे पहले देखिये इनकी ग्रैंड एंट्री की एक झलक।
यहाँ देखिये-
Kya @rakhisawantt ke husband ka raaz aayega sabke saamne? Jaanne ke liye
Dekhiye #BiggBoss15 aaj raat 10:30 baje only on #Colors!
Catch it before TV only on @VootSelect.#BB15 @rakhisawantt @Devoleena_23 @TheRashamiDesai @justvoot pic.twitter.com/KwCcVsjjyL— ColorsTV (@ColorsTV) November 26, 2021
हम तो इस एपिसोड का और आने वाले ड्रामा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।