हिंदी सिनेमा लगातार पर्दे पर लार्जर देन लाइफ किरदारों को दर्शाती रही हैं, यही सिनेमा की दुनिया की खूबसूरती है कि रीयल लाइफ में हम भले ही उन शख्सियत से न मिल पाए हों, लेकिन फ़िल्मी पर्दे पर उनकी कहानी खूबसूरती से बयां होती रही है। ऐसे में निर्देशक डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी,  जिन्होंने चाणक्य और उपनिषद  जैसे शोज का निर्देशन किया है, अब वह यशराज फिल्म्स के साथ पृथ्वीराज लेकर आ रहे हैं और फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है और पृथ्वीराज की वीरता देख कर इस बात पर मुझे विश्वास हो गया है कि फिल्म में अक्षय कुमार का जो अवतार नजर आने वाला है, वैसा हमने पहले नहीं देखा है। मानुषी छिल्लर के लिए इससे बेहतर डेब्यू फिल्म हो ही नहीं सकती थी। मुझे तो 3 जून 2022 का अब बेसब्री से इंतजार है, जब मैं इस फिल्म को देखूंगी। ‌‌

यहाँ देखें ट्रेलर

‌‌ट्रेलर देख कर साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पृथ्वीराज चौहान की वीरता और कई वीरता की कहानी दर्शकों के सामने आएगी।

क्या कहते हैं निर्देशक

अक्षय कुमार की इस फिल्म पर बॉलीवुड की नजर टिकी हुई है, क्योंकि यह न सिर्फ एक मेगा बजट फिल्म है, बल्कि इस विषय पर अब तक कोई कहानी नहीं दिखाई गई थी। नि : संदेह फिल्म के टीजर लुक्स जो बाहर आये हैं, वह फिल्म को लेकर मेरी उत्सुकता को बढ़ा रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म के निर्देशक डॉ चंद्र प्रकाश द्विवेदी अपनी बात रखते हैं।

वह कहते हैं

पृथ्वीराज मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह एक ऐसी स्क्रिप्ट है, जिसे डेवलप करने में मैंने लम्बे समय से शिद्दत से काम करके तैयार किया है, क्योंकि इस शक्तिशाली और महान राजा पर एक फिल्म बनाने से पहले, इस पर गहन और व्यापक रिसर्च वर्क की जरूरत थी। इसलिए सारी चीजें यथार्थपूर्ण और सही तरीके से हों, पृथ्वीराज के अंतिम शोध में इस बात से पूरी तरह संतुष्ट होने में मुझे लगभग छह महीने लगे, क्योंकि हर एक तथ्य की कई बार जांच की गई है, इस कहानी को लिखते हुए। इसलिए मैं इस कहानी को लेकर काफी आश्वस्त हूँ।

‌                                                              Upload

कौन हैं पृथ्वीराज चौहान

पृथ्वीराज चौहान का जन्म 1168 में अजमेर के राजा सोमेश्वप चौहान के यहाँ हुआ था। वह बचपन से ही योद्धा ही बनना चाहते थे। जब उनके पिता की मृत्यु हुई तो, उन्होंने 13 साल की उम्र में अजमेर के राजगढ़ की गद्दी को संभाला। उनकी कई अनोखी गाथाएं हैं, साथ ही उनकी प्रेम कहानी भी काफी रोचक रही है। पृथ्वीराज चौहान ने 17 बार, मुहम्मद गौरी को युद्ध में परास्त किया, जो इतिहास की रोचक कहानियों में से एक रही है। ‌‌

अक्षय कुमार अपनी फिल्मों में हमेशा एक एक्स फैक्टर लाते हैं और इस फिल्म के ट्रेलर में उनकी मेहनत और शिद्द्त दिख रही है और मानुषी छिल्लर भी उम्मीद जगा रही हैं कि फिल्म देखने में दिलचस्पी बढ़ें। फिल्म यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है और फिल्म 3 जून 2022 को रिलीज हो रही है। ‌‌