मेरे जैसी हर सिने प्रेमी के लिए यह मोमेंट बेहद खास है, क्योंकि अब तक ऐसी कई फिल्में रही हैं, जिन्होंने जेहन में एक खास जगह बनाई है और ताउम्र वह जेहन में खास ही रहेगी, ऐसे में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘आनंद’ का नाम भी आता है। जी हाँ, एक बार फिर से ‘आनंद ‘रीमेक के रूप में दर्शकों के सामने आने वाली है। जी हाँ, बाबूमोशाय आई हेट टियर्स… वाले संवाद एक बार फिर से कानों में गूंजेंगे।

मैं इस खबर को सुन कर उत्साहित हूँ कि मशहूर निर्माता एनसी सिप्पी के पोते समीर राज सिप्पी, प्रोड्यूसर विक्रम खखर के साथ इस कहानी को लेकर को दोबारा परदे पर लाने जा रहे हैं और यह खास मोमेंट होने जा रहा है, जब अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की फिल्म की कहानी दोबारा
दर्शकों के सामने आएगी।

फिलहाल फिल्म स्क्रिप्ट के स्तर पर है और दर्शकों ने अभी तक किसी निर्देशक की घोषणा नहीं की है, न ही किसी कलाकार की घोषणा की है।

फिलहाल मेरे जेहन में तो कई नाम आ रहे हैं, लेकिन देखना यह दिलचस्प होगा कि इस कहानी में हिस्सा कौन बनते हैं।

मुझे पूरा विश्वास है कि इस कल्ट क्लासिक मूवी को दर्शक जरूर पसंद करेंगे और एक बार फिर से पुरानी यादें ताजा  होने वाली हैं।