हम उस देश के वासी हैं, जहां महात्मा गाँधी जैसी शख्सियत ने जन्म लिया। महात्मा गाँधी की जिंदगी की ऐसी कई कहानियां रही हैं, जिन्हें जितनी बार भी पर्दे पर कहा जाए, कम ही होती हैं, ऐसे में मैं तो इस खबर को सुन कर सुपर एक्ससाइटेड हो गई हूँ, क्योंकि एक बार फिर से गाँधी पर सीरीज बनने जा रही है और इस बार रामचंद्र गुहा, जिन्होंने कई किताबें और कहानी महत्मा गाँधी पर पूरे रिसर्च के साथ लिखी है, उनकी लिखी कहानी सीरीज का हिस्सा बन रही हैं। साथ ही मेरे लिए यह भी बड़ी खबर है कि सीरीज में प्रतीक गाँधी मुख्य किरदार निभाएंगे।

जी हाँ, प्रतीक गाँधी ने स्कैम  जैसी सीरीज में काम करने के बाद, लगातार बेहतरीन फिल्में खुद के लिए चुनी है, वह फुले का भी हिस्सा बन रहे हैं, ऐसे में अब वह एक ऐतिहासिक शख्सियत की सीरीज का  हिस्सा बन रहे हैं। सीरीज में वह गांधी का ही  मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।

खास बात यह भी है कि  अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने भी इसे अपनी  सबसे महत्वाकांक्षी सीरीज़ माना है। महात्मा गांधी के जीवन और समय के माध्यम से देखी गई भारतीय स्वतंत्रता की यह एक व्यापक कहानी होगी। खास बात यह भी है कि  कंटेंट स्टूडियो ने प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा द्वारा लिखित ‘गांधी’ पर दो सबसे निश्चित पुस्तकों के अधिकार हासिल कर लिए हैं।   इस प्रीमियम सीजन की कहानी प्रसिद्ध इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा की दो  बुक ‘गांधी बिफोर इंडिया’ और ‘गांधी- द इयर्स दैट चेंज द वर्ल्ड‘ पर आधारित होंगी ।

यह बात तो जगजाहिर है कि  सत्य, प्रेम, अहिंसा और दृढ़ संकल्प जैसी बातों के लिए महात्मा गाँधी के इतिहास को भूला नहीं जा सकता है। वह शांति के प्रतीक और मानवता को महत्व देने वाले थे, जो आज के दौर में भी प्रासंगिक हैं और हमेशा रहेंगे, जिन्होंने अपने असाधारण कार्यों से भारतीय इतिहास की धारा को बदल दिया, और दुनिया भर के नेताओं की पीढ़ियों को प्रभावित किया।

अभिनेता  प्रतीक गांधी को ग्रेट महात्मा की भूमिका में कास्ट करते हुए और इंडिया  के ग्रेटेस्ट  मॉडर्न  आइकन और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के पितामह के अद्भुत जीवन और समय को फिर से रिक्रिएट करने के लिए अप्लॉज एंटरटेनमेंट बेहद उत्साहित  है।

बता दूँ कि इस कहानी में उनके शुरुआती दिनों से लेकर दक्षिण अफ्रीका में उनके कार्यों से लेकर भारत में उनके महान संघर्ष तक, इस सीरीज़ में उनके जीवन की कुछ ऐसी  कहानियों को भी बताया जायेगा जिन्होंने उन्हें  युवा गांधी से  महात्मा गाँधी  बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । यह उनके सभी हमवतन और स्वतंत्रता आंदोलन के समकालीनों, अविश्वसनीय व्यक्तित्वों की कहानियों को भी दर्शाएगी , जिन्होंने उनके साथ, स्वतंत्र और आधुनिक भारत को आकार देने में एक अभिन्न भूमिका निभाई थी ।


क्या कहते हैं निर्माता

अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने कहा

“रामचंद्र गुहा एक इतिहासकार और उम्दा कहानीकार हैं, और हम उनकी क्लासिक किताबों – गांधी बिफोर इंडिया, और गांधी – द इयर्स दैट चेंज द वर्ल्ड – को स्क्रीन पर बदलने के लिए एक कोशिश कर रहे हैं।  हम  इस किरदार के लिए प्रतिभाशाली प्रतीक गाँधी से बेहतर  किसी और को नहीं मानते हैं। हमारा मानना है कि ड्रामा सीरीज़ ही गांधी और उन सभी महान हस्तियों के साथ वास्तविक न्याय करेगी जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम के गौरवपूर्ण और शानदार इतिहास को अंतः स्थापित किए हुए हैं। यह वैश्विक दर्शकों के लिए आधुनिक भारत के जन्म की कहानी है।”

क्या कहते हैं रामचंद्र गुहा

नामचीन इतिहासकार और बायोग्राफर रामचंद्र गुहा का मानना है

गांधीजी के काम ने पूरी दुनिया में परिवर्तन लाया था और उनकी लेगेसी आज भी एक इंटेंस डिबेट को उत्पन्न करती है, उनकी जीवन यात्रा एक महाकाव्य थी, जो तीन महान देश : भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के आस-पास थी। उन्होंने स्वतंत्रता, अंतर-धार्मिक सद्भाव और अंडरप्रिवीलेज के अधिकारों के लिए निः स्वार्थ लड़ाई लड़ी थी। इस बीच उन्होंने कई दोस्त तो बनाए साथ ही दुश्मन भी बनाए। मुझे बेहद खुशी है कि गांधी पर मेरी यह किताबें अब अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस महत्वाकांक्षी और रोमांचक सीरीज के रूप में बन रहे हैं । मुझे विश्वास है कि गांधी के जीवन की जटिल रूपरेखा और उनकी शिक्षाओं के नैतिक सार को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा।

क्या कहते हैं प्रतीक गाँधी

प्रतीक इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं

वह कहते हैं

मैं गांधीवादी फिलोसॉफी और उनके वैल्यू में बहुत विश्वास रखता हूं जिन्होंने सादगी को उनके प्यूरेस्ट फॉर्म में प्रतिध्वनित किया था। व्यक्तिगत रूप से भी, मैं अपने दैनिक जीवन में उनके कई गुणों और शिक्षाओं को प्राप्त करने और आत्मसात करने का प्रयास करता हूं। इसके अलावा, थिएटर के दिनों से ही महात्मा की भूमिका निभाना मेरे दिल के बेहद करीब रहा है और अब इस महान नेता की भूमिका को फिर से पर्दे पर उतारना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मेरा मानना है कि पूरी डिग्निटी, ग्रेस और कनविकन के साथ इस किरदार को निभाना बहुत बड़ी रिस्पॉन्सिबिलिटी है। समीर नायर और अप्लॉस एंटरटेनमेंट के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।

वाकई, मैं इस सीरीज के लिए उत्साहित रहूंगी, क्योंकि गाँधी जी के बारे में जितना भी जाना जाये, कम ही होता है और वह हर दौर में ही प्रासंगिक रहते हैं।