MissMalini logo
Himanshi Khurana, Asim Riaz, (Source: Instagram | @asimriaz77.official)
Himanshi Khurana, Asim Riaz, (Source: Instagram | @asimriaz77.official)

इंडिया के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल और एंटरटेनिंग रिएलिटी शो बिगबॉस के हर सीज़न में बहुत सी जोड़ियाँ बनती हैं। इनमें से कुछ जोड़ियाँ तो शो के साथ ही खत्म हो जाती हैं वहीं कुछ आगे तक जाती हैं। बिगबॉस 13 एक ऐसा सीज़न था जिसमें कईं जोड़ियाँ बनी उन्हीं में से एक जोड़ी असीम रियाज़ और हिमांशी खुराना की भी थी। सीज़न 13 को खत्म हुई एक साल ही ज़्यादा हो चुका है लेकिन असीम और हिमांशी अभी भी साथ हैं।

बहुत से फैन्स के मन में ये सवाल था के ये दोनों लव बर्ड्स शादी के बंधन में कब बंधेंगे और हाल ही में असीम ने इस बात का जवाब दिया। सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में असीम ने कहा के वो और हिमांशी अभी शादी के लिए बहुत यंग हैं।

उन्होंने कहा-

अभी बहुत जल्दी है। हम अभी काम कर रहे हैं। हम अभी रिलेशनशिप में हैं लेकिन अभी काम भी कर रहे हैं इसलिए हम इससे जितना हो सके उतना लेना चाहते हैं। हम अभी इन सब चीज़ो के लिए बहुत छोटे हैं। लेकिन एक दिन आगे जाकर हम शादी करेंगे।

तो पढ़ा आपने? आपका क्या कहना है इस बारे में?