MissMalini logo

इतने टाइम से हमें जिस घड़ी का इंतज़ार था वो घर अब जल्द ही आने वाली है। मैं बात कर रही हूँ बिगबॉस 15 के शुरू होने की। बिगबॉस का नया सीज़न कल, यानि 2 अक्टूबर से ऑन एयर होने वाला है और हम सभी इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं।

बात करें प्रीमियर एपिसोड की, तो शो के होस्ट सलमान खान ग्रैंड प्रीमियर शूट कर चुके हैं और वो कंटेस्टेन्ट्स से भी मिल चुके हैं। हाल ही में कलर्स टीवी ने एक प्रोमो भी शेयर किया है, जिसमें सलमान इस सीज़न के कंटेस्टेन्ट्स में से एक, उमर रियाज़ से मिलते हुए नज़र आ रहे हैं। उमर को सपोर्ट करने उनके भाई और बिगबॉस 13 के रनर अप आसिम रियाज़ भी आए हैं। इस प्रोमो में सलमान आसिम के साथ मज़ाक मस्ती करते हुए भी नज़र आ रहे हैं।

यहाँ देखिये प्रोमो-


आसिम को एक बार फिर बिगबॉस के मंच पर देख उनके फैन्स काफी खुश हैं। अब देखना ये है के उमर भी अपने छोटे भाई की तरह शानदार गेम खेल पाते हैं या नहीं।