MissMalini logo
Nishant Bhat, (Source : Instagram | @nishantbhat85)
Nishant Bhat, (Source : Instagram | @nishantbhat85)

बिगबॉस के घर में कंटेस्टेन्ट्स के लिए सबसे ज़्यादा मुश्किल समय नॉमिनेशन्स का दिन होता है। इस बार भी आलम यही है। 2 दिन पहले बिगबॉस ओटीटी में इस हफ्ते की नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया हुई, जिसमें बॉस मैन और बॉस लेडी, प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन के साथ राकेश बापट और मुस्कान जट्टाना सेफ हो गए और बाकी सभी कंटेस्टेन्ट्स नॉमिनेट हो गए। हालाँकि बॉस मैन और बॉस लेडी को ये पावर की दी गई के वो किसी एक कंटेस्टेन्ट को सेफ कर सकते हैं। प्रतीक और नेहा ने शमिता शेट्टी को सेफ किया।

इसी के साथ किसी एक को सेफ करने का फैसला जानता पर भी था। क्योंकि जनता वोट करके किसी एक कंटेस्टेन्ट को सेफ कर सकती थी और उन्होंने निशांत भट्ट को नॉमिनेशन्स से बचाया। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, निशांत इस हफ्ते नॉमिनेशन्स से सेफ हो चुके हैं और वो कंटेस्टेन्ट्स जो अभी भी नॉमिनेटेड हैं, वो हैं अक्षरा सिंह, मिलिंद गाबा, दिव्या अग्रवाल

तो पढ़ा आपने? आपका क्या कहना है इस बारे में?