MissMalini logo

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म, ‘धड़क जल्द ही टीवी पर आने वाली है। हाँ हाँ, जानती हूँ के ये फिल्म पहले ही टीवी पर आ चुकी है, लेकिन इस बार इस फिल्म को बनाया जा रहा है एक धारावाहिक की तरह। आपको बता दूँ, के धड़क, मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट का रीमेक थी।

इस सीरियल का नाम ‘जात ना पूछो प्रेम की’ रखा गया है और इसमें किंशुक वैद्य उर्फ़ शाकालाका बूम बूम के संजू, ईशान खट्टर वाले किरदार में नज़र आएँगे। किंशुक के शो में होने के पहले सिर्फ कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब उनके नाम की पुष्टि कर दी गयी है। उन्होंने अपना लुक टेस्ट पास कर लिया है, और वह जल्द ही शूटिंग शुरू कर देंगे। वहीँ बात करें फीमेल लीड की, तो प्रणाली सिंह इस शो में जाह्नवी कपूर वाला किरदार निभाएंगी। जात ना पूछो प्रेम की प्रणाली का डेब्यू शो होने वाला है।

Kinshuk Vaidhya, Sai Billal, (Source: Instagram | @kinshukvaidya, @kamalnarayan10)
Kinshuk Vaidhya, Sai Billal, (Source: Instagram | @kinshukvaidya, @kamalnarayan10)

बात करें खलनायक की, तो पॉपुलर शो उड़ान में अपने नेगेटिव किरदार से सबका दिल जीत चुके साई बलाल इसमें आशुतोष राणा वाला किरदार निभाते हुए नज़र आएँगे।

क्या आप इस शो के लिए एक्साइटेड हैं?