MissMalini logo
Surbhi Chandna (Source: Instagram | @officialsurbhic)
Surbhi Chandna (Source: Instagram | @officialsurbhic)

स्टारप्लस के पॉपुलर शो इश्कबाज़ में अनिका के किरदार से सबका दिल जीतने वाली सुरभि चांदना कुछ समय से स्क्रीन से दूर हैं।
जबसे उनका इश्कबाज़ का सफर ख़त्म हुआ है, तब से फैंस उनका खिडकीतोड़ अंदाज़ बहुत मिस करते हैं। लेकिन अब सुरभि के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, और वो ये, के सुरभि एक बार फिर करने वाली है टेलीविज़न स्क्रीन्स पर एंट्री। जी हाँ! आपने सही पढ़ा। टैली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, सुरभि आइकोनिक शो संजीवनी के रीमेक में आएंगी नज़र।

आपको  याद दिला दूँ के संजीवनी एक मेडिकल ड्रामा था, जिसमें गुरदीप कोहली, मिहिर मिश्रा, रुपाली गांगुली और मोहनीश बहल जैसी शानदार कास्ट थी। संजीवनी के बाद, उसका सीक्वल भी बना, जिसका नाम दिल मिल गए रखा गया। दिल मिल गए अपने समय का सबसे पॉपुलर शो था, इसमें करण सिंह ग्रोवर, जेनिफर विंगेट, दृष्टि धामी, शिल्पा आनंद, सुकीर्ति कांडपाल और करण वाही के साथ साथ कईं एक्टर्स थे।

यहाँ देखें संजीवनी का ट्रेलर-

कहा जा रहा है, के सुरभि चांदना इस शो में डॉक्टर जूही की भूमिका निभाएंगी, जो पहले गुरदीप कोहली ने निभाई थी।

संजीवनी मेरा पसंदीदा शो हुआ करता था,और सुरभि से तो हम सभी को बहुत प्यार है। मेरे लिए तो ये एक सोने पे सुहागा हो गया है|

मैं तो सुरभि को अपने फेवरेट शो में देखने के लिए बहुत उत्साहित हूँ, और आप?