MissMalini logo
Khatron Ke Khiladi 11, (Source: Instagram | @colorstv)
Khatron Ke Khiladi 11, (Source: Instagram | @colorstv)

खतरों के खिलाड़ी का ये सीज़न, यानि सीज़न 11 हम सभी को बहुत एंटरटेन कर रहा है। मैं ये शो देखने के लिए शनिवार और रविवार का बेसब्री से इंतज़ार करती हूँ। और इंतज़ार हो भी क्यों ना, इस बार के एंटरटेनिंग और डेरिंग कंटेस्टेन्ट्स, रोहित शेट्टी की होस्टिंग और शानदार स्टंट्स हमें इतना पसंद जो आ रहे हैं।

इस सीज़न के ज़्यादातर कंटेस्टेन्ट्स बहुत डेरिंग हैं और हर स्टंट को बहुत शानदार तरह से परफॉर्म करते हैं। हम सभी खतरों के फिनाले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ये फिनाले टॉप 3 कंटेस्टेन्ट्स के बीच होगा। और इंडिया फ़ोरम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो टॉप 3 कंटेस्टेन्ट्स अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया और विशाल आदित्य सिंह है। इन रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है के फिनाले 25 और 26 सितंबर को एयर होगा।

फिनाले की डेट सुनकर मुझे मिक्स्ड फीलिंग्स हो रही है। मैं विनर का नाम भी जानने के लिए एक्साईटेड हूँ और शो के खत्म होने से दुखी।

आपका क्या कहना है?