MissMalini logo

मुस्कान जट्टाना उर्फ़ मूस बिगबॉस ओटीटी की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेन्ट्स में से एक थी। जहाँ ज़रूरत होती थी, वहाँ वो अपना पॉइन्ट ऑफ व्यू रखती थी और उनकी यही बात हम सबको बहुत पसंद आती थी। हालाँकि, पिछले हफ्ते कम वोट मिलने की वजह से मूस को बीबी ओटीटी के घर से बेघर होना पड़ा।

घर से बाहर आने के बाद मुस्कान ने इंटरव्यूज़ दिए, जिसके बाद ये खबरें आने लगी के उन्होंने करण जोहर को ‘वर्स्ट होस्ट’ यानि सबसे बुरा होस्ट बोला है। इन सभी रिपोर्ट्स के चलते हाल ही में मूस ने इस बात को लेकर अपना जवाब दिया।

उन्होंने कहा-

मुझे सुनने में आ रहा है के मैंने कहा है करण जोहर सभी रिएलिटी शोज़ का सबसे बुरा होस्ट है। ऐसे कौन बात करता है? मैं ऐसे बात नहीं करती। इतनी भावनाएँ और जज़्बात मेरे ऊँचे नहीं थे। लिखने के वक़्त देखते भी नहीं। रिकॉर्डिंग डालो जिसने भी ये लिखा है। या फिर मैं मर जाऊँ? ऐसे स्टेटमेंट्स डालोगे तो मैं सबसे बुरी इंसान हो जाऊँगी।

तो ये कहना है मुस्कान का।

वैसे मुस्कान की यही बात मुझे सबसे ज़्यादा अच्छी लगती है के वो अपने विचार रखने में हिचकिचाती नहीं हैं।