MissMalini logo

बिगबॉस 14 को शुरू हुए काफी दिन हो चुके हैं। इतने दिनों में हमने सीनियर्स को देखाज़ बहुत से टास्कस देखे, हँसी देखी और आँसू भी देखे। सीनियर्स, यानी सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान बिगबॉस के घर से जा चुके हैं और अब असली गेम शुरू हो चुका है और अब सभी फ्रेशर्स जिस चीज़ के लिए लड़ेंगे वो है कैप्टनसी। आपको बता दूँ, बिगबॉस के घर में बने रहने के लिए कैप्टनसी बहुत ही ज़रूरी चीज़ होती है। कैप्टन एक हफ्ते के लिए सेफ तो हो ही जाता है उसी के साथ उसे कईं और पावर्स भी मिलती है। और अब बीबी 14 के घर वाले इसी कैप्टनसी के लिए लड़ेंगे।

कलर्स टीवी ने आज आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज़ किया है जिसमें निशांत सिंह मलखानी, जान कुमार सानू और बाकी घर वाले ये डिसकस करते हैं के निक्की तंबोली को कैप्टन नहीं बनाना है। ये बात जानकर निक्की काफी दुखी भी हो जाती हैं हालाँकि राहुल वैद्य उनके साथ खड़े रहते हैं। वहीं अब नई खबरों की मानें तो सभी कंटेस्टेन्ट्स ने मिलकर निशांत सिंह मलखानी को बिगबॉस 14 का कैप्टन बना दिया है।

जी हाँ, आपने सही पढ़ा, खबरों की मानें तो निशांत बिगबॉस 14 के पहले कप्तान बन चुके हैं।

आपका क्या कहना है इस बारे में?