MissMalini logo

जब भी हम हमारे फ़ेवरेट स्टार्स को एक साथ देखते हैं तो हमारा दिन बन जाता है। ऐसा ही कुछ आज भी हुआ जब हमने शाहरुख़ खान और राजकुमार राव को  छैया छैया पर डांस करते हुए देखा। ये वीडियो हमारे तो चेहरे पर स्माइल लाया ही, साथ ही राजकुमार के लिए भी ये एक फैन मोमेंट रहा। दरअसल ये बात फिल्मफेयर अवार्ड्स की है, जहाँ राजकुमार, किंग खान की फिल्म, दिल से के गाने, छैया छैया पर परफॉर्म कर रहे थे, और एसआरके भी उनके साथ जाकर डांस करने लगे।

यहाँ देखें वीडियो-

स्ट्री एक्टर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मुझे अपने आइडल के साथ परफॉर्म करने का मौका मिला। आई लव यू सर। हर किसी को अपने सपनों पर विश्वास करना चाहिए, और कड़ी मेहनत करनी चाहिए, क्योंकि वे सच होते हैं। ”शाहरुख ने राज को जवाब देते हुए कहा,“ नहीं नहीं यार। फन वास् ऑल माइन। तुम काम करने में बहुत ही कूल और टैलेंटेड हो।”

कितने क्यूट है न ये दोनों स्टार्स।