MissMalini logo

टैली टाउन के सुपर क्यूट कपल, सुयश राय और किश्वर मर्चेंट के घर खुशियों की बहार छाई हुई है। खुशी हो भी क्यों ना, कुछ समय पहले उनके घर नन्हा फरिश्ता जो आया है। सुकिश ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए हमें ये खुशखबरी दी थी के उनके घर बेबी बॉय हुआ है। इस गुड न्यूज़ के बाद से ही हम सुकिश के बेबी बॉय का नाम जानने का और उसकी झलक देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।

हमारी नाम जानने की इच्छा तो काफी पहले ही पूरी हो गई थी, जब नए मम्मी डैडी ने अपने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए बताया था के उन्होंने अपने लिटिल एंजल का नाम ‘निरवैर‘ रखा है। नाम तो हम जान ही चुके थे, वहीं अब हमें सुकिश के निरवैर की झलक भी देखने को मिल गई है।

हाल ही में सुयश और किश्वर ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए अपने बेटे की झलक दी।

यहाँ देखिये-

कितना प्यारा है ना निरवैर? इस लिटिल एंजल को किसी की नज़र ना लगे।