MissMalini logo

बिगबॉस 15 में बीते कल के बहुत बड़ा ट्विस्ट आया। कंटेस्टेन्ट्स के बार बार रूल्स तोड़ने की वजह से बिगबॉस ने सभी को 3 पनिश्मेंट्स दी। पहली ये के सभी घरवाले अब जंगलवासी होंगे और जंगल में आकर रहेंगे। दूसरी ये के निशांत भट्ट को इस हफ्ते घर से बेघर करने के लिए किन्हीं 8 सदस्यों को नॉमिनेट करना है और निशांत ने जिन्हें नॉमिनेट किया, वो हैं करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, अफसाना खान, माईशा अय्यर, सिम्बा नागपाल, उमर रियाज़, ईशान सहगल और विशाल कोटियन।

इन दो सज़ाओं के बाद कंटेस्टेन्ट्स की आखरी सज़ा ये थी, के उन्हें ऐसे 2 सदस्यों को वोट करके एविक्ट करना है जिनका घर में सबका कम योगदान है। और इन वोटों से जो दो कंटेस्टेन्ट्स कल ही घर से बेघर हो गए वो थे विधि पंड्या और डोनल बिष्ट। जी हाँ, आपने सही पढ़ा! विधि और डोनल घर से बेघर हो चुके हैं। उनके एविक्ट होने से सभी कंटेस्टेन्ट्स काफी दुखी हुए।

ये तो था एक बड़ा ट्विट्स। अब देखना ये है के आने वाले वक्त में बिगबॉस के घर में और क्या क्या नए ट्विस्ट्स आते हैं।