MissMalini logo
Deepika Padukone
Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण ने कल फेसबुक के ऑफिस से अपने फैंस और फॉलोवर्स के साथ लाइव बात चीत करी। मुझे हमेशा से ही दीपिका की सादगी और सच्चा पैन बहुत अच्छा लगता है। और ऐसी ही वो कल भी थीं। लाइव सेशन के दौरान, दीपिका से पूछा गया कि क्या वह फिर से एक रानी की भूमिका निभाना चाहेंगी, यह देखते हुए कि उन्होंने उस भूमिका को दो बार (बाजीराव मस्तानी और पद्मावत) खूबसूरती से निभाया है, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा ‘नहीं’।

उन्होंने आगे कहा:

रणवीर के दिल की रानी बनकर ज़रूर रहूँगी, और ये रोल हमेशा रहेगा। लेकिन इसके अलावा, मुझे लगता है कि हमें उस भूमिका को आराम दे देना चाहिए, हैना?

यहाँ देखें वीडियो:

हाय! कितनी प्यारी है ना दीपवीर की जोड़ी!