चाहे वीकेंड के बाद की उदासी हो, या कोई बोरिंग दिन हो, एक चीज़ जो सोशल मीडिया पर देखकर सभी का दिन बन जाता है वो है, तैमूर अली खान के फोटोज़ और वीडियोस। टिम के नाम से जाने जाने वाले तैमूर हर किसी के फेवरेट हैं। पापाराज़ी को देखकर उनका मुस्कुराना हो, या हाय या बाई बोलना हो, या फिर अपनी पापा सैफ अली खान के साथ घुड़सवारी करना हो, तैमूर की ये मस्तियाँ हमेशा हमारे चेहरे पर मुस्कान ले आती है।
और हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है जिसमे टिम, अपनी मम्मी करीना कपूर खान की नयी फिल्म, गुड न्यूज़ की को-स्टार कियारा अडवाणी के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं। कियारा ने ये वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा ‘सेट पर असली स्टार! टिम के साथ बनाए रखते हुए!’
टिम का ये क्यूट वीडियो आपको कैसा लगा? टिप्पणियों में मुझे बताइये।
Related Stories
Trending Today