स्टारप्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा, जहाँ नायरा(शिवांगी जोशी) खो देगी अपनी याददाश्त, और भूल जाएगी कार्तिक(मोहसिन खान) और उसके परिवार को। जैसा की हमने लेटेस्ट प्रोमो में देखा के कार्तिक और नायरा का एक एक्सीडेंट हो जाता है और नायरा होश में आकर भूल जाती है कार्तिक को और उसे समझने लगती है डॉक्टर। हालाँकि आप सभी ये जानकार चौंक जाएँगे के ये सब है नायरा का नाटक। जी हाँ! आपने सही पढ़ा।
हाल ही के एपिसोड में हमने देखा, के कैसे कृष को खोकर नायरा एक दम टूट चुकी है। और बच्चे बदलने की सच्चाई के बारे में जानकार नक्श और कीर्ति ने भी तोड़ चुके हैं कार्तिक और नायरा के साथ सारे बंधन, और ले जा चुके हैं अपने बच्चे को अपने घर। ऐसे में नायरा को कृष के करीब रहने का सिर्फ एक ही रास्ता आएगा आएगा, और वो कार्तिक को को भूलकर चले जाएगी सिंघानिया हाउस।
ये ड्रामा, कार्तिक कौर नायरा की ज़िन्दगी में क्या तूफ़ान लाता है, जाने के लिए बने रहिये हमारे साथ।
Related Stories
Trending Today