बॉलीवुड के रियल लाइफ स्टेप मॉम और बच्चों का रिश्ता रील लाइफ से बिलकुल अलग होता है। जहाँ स्क्रीन्स पर हमें अत्याचारी स्टेप मॉम और नफरत करने वाले बच्चे दिखाए जाते हैं, वही रियल लाइफ में ये बिलकुल दोस्त की तरह होते हैं। और ऐसे ही दोस्त हैं करीना कपूर खान और सारा अली खान।
करीना ने अक्सर ये कहा है के ‘मैं सारा की माँ नहीं हूँ, और ना बन सकती हूँ, मैं उसकी दोस्त हूँ’। और उनका ये जवाब हमेशा हमें बहुत अच्छा लगता है। और हाल ही में उन्होंने ये बात साबित भी कर दी जब उन्होंने सारा के लिए एक डेटिंग एडवाइस बताई।
दरअसल, हाल ही में जब बेबो उनकी बेस्ट फ्रेंड, अमृता अरोरा के साथ चैट शो, स्टारी नाईट 2 पर गयी, तब उनसे ये पुछा गया के वो सारा को क्या डेटिंग एडवाइस देना चाहेंगी।
यही के अपने पहले हीरो को कभी डेट मत करना, और मैं ये उनसे जल्द ही कहने वाली हूँ।
दिलचस्प बात यह है के आजकल सारा और सुशांत सिंह राजपूत के डेट करने की अफवाहें उडी हुई हैं, जो उनकी पहली फिल्म, केदारनाथ के हीरो हैं|
आप क्या कहना चाहेंगे इस बारे में? टिप्पणियों में मुझे बताइये।
Related Stories
Trending Today