MissMalini logo

बॉलीवुड की बेगम, यानी करीना कपूर खान एक ऐसी हस्ती है जो पूरी तरह से बिंदास हैं। वह कभी भी, कहीं भी अपनी राय रखने से झिझकती नहीं हैं। यहाँ तक की लोगों को सलाह देने की बात में भी बेबो सबसे आगे रहती हैं। इसलिए हाल ही में जब रणवीर सिंह ने , उनके रेडियो शो, व्हाट विमेन वॉन्ट विथ करीना कपूर खान, में एक गेस्ट की तौर पर बेबो से एक सवाल पुछा तो उन्होंने बड़ा ही प्यारा रिप्लाई दिया।

रणवीर ने पुछा-

मेरी अभी अभी शादी हुई है, तो प्लीज मुझे टॉप हस्बैंड बनने की कुछ टिप्स दो।

जिसका जवाब देते हुए करीना ने कहा-

रणवीर, पूरा इंडिया जनता है के तुम दीपिका से कितना प्यार करते हो। तुम्हे किसी भी टिप की ज़रूरत नहीं है। जितना प्यार तुम दीपिका पर बरसाते हो, वो सबसे प्यारी चीज़ है, जो हर कोई देख सकता है। लेकिन मैं तुम्हे एक मैजिकल टिप दूंगी, और वो ये, के एक दूसरे को थोड़ी स्पेस दो, बाकी सब अच्छा ही होगा।

यहाँ देखें वीडियो-

ये एक ऐसी ऐसी एडवाइस है जो ना सिर्फ दीपवीर, बल्कि हर एक कपल को फॉलो करना चाहिए, आपका क्या कहना है।