MissMalini logo
Surbhi Chandna, Erica Fernandes, (Source: Instagram | @iam_ejf)
Surbhi Chandna, Erica Fernandes, (Source: Instagram | @iam_ejf)

सुरभि चांदना और एरिका फर्नांडिस दोनों ही इंडियन टेलीविज़न की सबसे चहीती अभिनेत्रियाँ है। एरिका इन दिनों, कसौटी ज़िन्दगी की में प्रेरणा के किरदार से हम सभी का दिल जीत रही हैं, वहीँ सुरभि जल्द ही स्टारप्लस के पॉपुलर शो ‘संजीवनी’ के रीमेक में नज़र आने वाली हैं।

लेकिन मैं आपको बता दूँ के ये दोनों खूबसूरत अभिनेत्रियाँ एक दूसरे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। कुछ ही दिन पहले सुरभि और एरिका स्विट्ज़रलैंड में छुट्टियां मानती हुई नज़र आई। इतना ही नहीं, सुरभि ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमे दोनों अभिनेत्रियाँ एक दूसरे से ये चैलेंज लगवाती हैं के दोनों में से एक पैर पर खड़े होकर कौन योगा कर सकता है।

यहाँ देखें वीडियो-

और अब हाल ही में एरिका ने अपनी दोस्त सुरभि के बारे में एक प्यारा खुलासा किया। दरअसल, इंस्टाग्राम लाइव के दौरान, एक फैन ने एरिका से सुरभि के बारे में पुछा, जिसपर उन्होंने एक बहुत ही प्यारा जवाब दिया।

उन्होंने कहा-

‘ सुरभि और मैं बिलकुल अपोज़िट हैं, लेकिन फिर भी हमारा बॉन्ड बहुत ही अच्छा है। वह बहुत ही उत्साही और मनोरंजक है, और मैं शांत हूँ। मेरा मानना है के उसमें बहुत हिम्मत है।

सुरभि और एरिका के इस बॉन्ड के बारे में आपका क्या कहना है?