MissMalini logo

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में चल रहा है हाई वोल्टेज ड्रामा, जहाँ पुरु मामा अपनी बद्तमीज़ियों से नहीं आ रहे हैं बाज़। उन्होंने पहले तो मानसी के बचपन में उसे मोलेस्ट किया, और अब वो नायरा (शिवांगी जोशी) को छूने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

लेकिन आने वाले एपिसोड्स में नायरा, कार्तिक ( मोहसिन खान) को पुरु मामा की पूरी सच्चाई बता देगी। कार्तिक, जो पुरु मामा को अपने पिता की तरह मानता है, वो बिना कोई सवाल किये नायरा की बात मान जाएगा। इसके साथ ही, ये सोचकर उसका दिल भी टूट जाएगा के वो अपनी बहन और बीवी के लिए कुछ कर नहीं सका। कार्तिक का गुस्सा हद से ज़्यादा बढ़ जाएगा, और वो पुरु मामा को जान से मारने का मन बना लेगा। लेकिन नायरा उसे समझाएगी, के घर वालों के सामने पुरु मामा का असली चेहरा लाने के लिए उन्हें सबूत की ज़रूरत पड़ेगी।

और इस तरह, कार्तिक और नायरा, गायु और समर्थ की पार्टी में पुरु मामा का पर्दाफाश करने का प्लान बनाएँगे। पर उनका प्लान उल्टा तब पड़ जाएगा, जब मानसी, कार्तिक और नायरा का साथ देने की जगह, पुरु मामा की धमकियों से डरके उनका सपोर्ट करेगी।

अब ये देखना दिलचस्प होगा के कार्तिक और नायरा किस तरह से पुरु मामा का पर्दाफाश करते हैं।