
प्रेगनेंसी, औरतों की लाइफ की एक ऐसी स्टेज होती है जिसमें बहुत से स्टीरियोटाइप शामिल होती हैं। जहाँ पहले हमने शायद ही किसी अभिनेत्री को बेबी बम्प के साथ देखा होगा, वहीं आज की अभिनेत्रियाँ, ख़ुशी से बाहर आती हैं और बेबी बम्प के साथ पोज़ करती हैं। और हाल ही में जिसकी बेबी बम्प की तस्वीरों ने हमें इम्प्रेस किया है वो हैं समीरा रेड्डी।
समीरा ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। और तभी से मॉमी- टू-बी, अपने बेबी बम्प के साथ सोशल मीडिया पर खुद की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। और ये मानना पड़ेगा, के वह पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत दिख रही है!
हाल ही में समीरा ने अंडरवाटर मैटरनिटी शूट भी करवाया है, और सच कहूँ तो इन तस्वीरों से मैं अपनी नज़र ही नहीं हटा पा रही हूँ।
यहाँ देखिये तसवीरें-
है ना कितनी खूबसूरत तसवीरें?
वैसे, आपको बता दूँ, समीरा और उनके पति, अक्षय वर्दे का एक 4 साल का बेटा भी है, जिसका नाम हंस वर्दे है, और समीरा और अक्षय दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं
आपको कैसी लगी ये तसवीरें? कमैंट्स में मुझे बताइये।