MissMalini logo

सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की में ड्रामा ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, जहाँ अभी हमने देखा के प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) और अनुराग (पार्थ समथान) की शादी होने ही वाली थी, के बीच में आ जाते हैं मिस्टर बजाज (करण सिंह ग्रोवर)। मिस्टर बजाज प्रेरणा को उसके प्यार के से अलग करके उससे शादी कर लेते हैं, और प्रेरणा करने लगती हैं उनसे नफरत। वहीं आगे हम देखेंगे के प्रेरणा को धीरे धीरे दिखने लगेगी मिस्टर बजाज का अच्छा चेहरा और नेक दिल।

अब आप सोच रहे होंगे के ऐसा क्या हो जाएगा जो के मिस्टर बजाज को लेकर प्रेरणा के दिल की नफरत थोड़ी कम हो जाएगी। मैं बताती हूँ। दरअसल होगा यूँ के प्रेरणा और बजाज हनीमून के लिए स्विट्ज़रलैंड जाएंगे और वहाँ जाते ही प्रेरणा किडनैप हो जाएगी। और इस बार अनुराग नहीं बल्कि प्रेरणा के पति देव मिस्टर बजाज अपनी जान पे खेलकर उसकी जान बचाएंगे।

वो सभी गुंडों से अकेले ही लड़ जाएंगे। ये देखकर प्रेरणा को समझ आ जाएगा के मिस्टर बजाज दिल से बुरे नहीं हैं, और उनमे भी अच्छाई हैं। लेकिन इसके साथ ही वो कन्फुज़ भी हो जाएगी के अगर मिस्टर बजाज अच्छे हैं तो उन्होंने अनुराग के साथ ये खेल क्यों खेला।

तो अब समझे आप के किस तरह प्रेरणा को मिस्टर बजाज की अच्छाई का एहसास होगा। वैसे आपका क्या कहना हैं इस बारे में?