
इमरान खान और अवंतिका मलिक बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ियों में से एक थे, इसीलिए जब उनके अलग होने की खबर आई, तो हम सभी शॉक्ड रह गए थे। लेकिन वो कहते हैं ना के भले ही रिश्ता टूट जाए, लेकिन प्यार और केयर हमेशा ही रहती है। ऐसा ही कुछ हमें इमरान और अवंतिका के बीच भी देखने को मिला, जब इमरान ने आज अवंतिका के बर्थडे पर उन्हें एक खूबसूरत बुके और ग्रीटिंग कार्ड भेजा

इमरान ने बुके और कार्ड अवंतिका की मम्मी के घर भेजा, जहाँ वो फिलहाल रह रही हैं। स्पॉटबॉय के एक करीबी सोर्स ने बताया के उस कार्ड में बहुत इमोशनल बातें लिखी थी, और उसमें बर्थडे विश से ज़्यादा माफ़ी थी। हालाँकि ये अभी तक पता नहीं चला है के माफ़ी किस लिए थी, फिर भी हमें ये जानकर बहुत ख़ुशी हुई के इमरान और अवंतिका के रिश्ते में चाहे कितनी भी परेशानियाँ हो, लेकिन इनका दिल का रिश्ता अभी भी जुड़ा हुआ है।

आपको बता दूँ, इमरान और अवंतिका की शादी को 8 साल हो चुके हैं, इस जोड़ी ने 8 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद, 2011 में शादी की थी, और उनकी एक प्यारी सी बेटी ‘इमारा ‘ भी है। लेकिन कुछ ही दिन पहले खबर आई थी के इस जोड़ी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। इतना ही नहीं, ये भी पता चला था के अवंतिका, इमरान का घर छोड़कर, अपनी बेटी को लेकर अपने मम्मी पापा के घर रहने जा चुकी हैं।
आपका क्या कहना है इस बारे में?