MissMalini logo
वीडियो: नच बलिये 9 के रिहर्सल के दौरान युविका चौधरी ने प्रिंस नरूला को मारा थप्पड़

वीडियो: नच बलिये 9 के रिहर्सल के दौरान युविका चौधरी ने प्रिंस नरूला को मारा थप्पड़

Yashi Verma

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी टीवी टाउन की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है। रियलिटी शो, बिगबॉस में शुरू हुआ एक तरफ़ा प्यार कब रियल में भी दोनों तरफ की मोहब्बत बन गया पता ही नहीं चला। और फिर प्रिंस और युविका 12 अक्टूबर 2018 को शादी के बंधन में बंध गए।

आपको बता दूँ, इनकी ग्रैंड शादी और शादी के प्यारे प्यारे वीडियोज़ और फोटोज़ किसी सपने से कम नहीं है। और युविका अपनी शादी के दिन बिलकुल परी की तरह दिख रही थी। – यहाँ देखिये युविका की प्यारी तसवीरें

Prince Narula and Yuvika Chaudhary

रियलिटी शो में बानी ये जोड़ी एक और बार रियलिटी शो में आ चुकी है, और इस बार ये है नच का मंच नच बलिये 9। और मानना पड़ेगा, ये दोनों बिगबॉस की तरह इस शो में भी अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, कभी अपने परफॉरमेंस वीडियो से, तो कभी अपने मस्तीभरे टिक टोक वीडियो से। यहाँ तक की प्रिंस ने हाल ही में एक वीडियो डाला है, जिसमें युविका ने उनको थप्पड़ मारा। नहीं नहीं, सीरियसली नहीं मज़ाक में।

यहाँ देखिये वीडियो-

है ना मज़ेदार वीडियो, अब भई मेरा पति या बॉयफ्रेंड भी दूसरी कुड़ी पटाने का बोलेगा तो मेरा भी यही रिएक्शन होगा।

आपका क्या कहना है प्रिंस और युविका की इस प्यारी सी जोड़ी के बारे में?