टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो, ऐस ऑफ़ स्पेस एक बार फिर वापस आ गया है अपने दूसरे सीज़न के साथ। इसको शुरू हुए अभी 2 दिन भी नहीं हुए हैं, और ये शो अभी से चर्चा का विषय बन चुका है। और इसकी वजह है ऐस ऑफ़ स्पेस 1स्ट की विनर दिव्या अग्रवाल का गुस्से में सेट से चले जाना।
जी हाँ, आपने सही पढ़ा। दरअसल, मेकर्स ने दिव्या को पहले एपिसोड में स्पेशल अपीयरेंस के लिए बुलाया था। दिव्या डेंगू होने के बाद भी शूट के लिए आई थी। लेकिन इंडिया फ़ोरम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शो के मास्टरमाइंड, विकास गुप्ता ने ज़्यादा लम्बा ब्रेक ले लिया, जिससे दिव्या इरिटेट हो गयी। शूटिंग यूनिट ने कईं बार विकास को बुलाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इससे दिव्या और ज़्यादा इरिटेट हो गयी और गुस्से में सेट से चली गयी।
जब दिव्या से इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा-
हाँ, मैं सेट से चली गयी थी, लेकिन एंडेमोल या एमटीवी की वजह से नहीं, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। मैं बस ये कहना चाहूंगी के एमटीवी और एंडेमोल प्रोफेशनल्स हैं, और वो कभी उनके आर्टिस्ट्स को डिसरेस्पेक्ट नहीं करेंगे, मुझे नहीं पता ये डिले कैसे हुआ।
वहीँ, जब न्यूज़ पोर्टल ने विकास गुप्ता से इस बारे में बात की तो उन्होंने भी जवाब दिया।
विकास ने कहा-
शूट डिले हो गया था और वो बहुत देर से वेट कर रही थी। उसकी तबियत भी ख़राब है इसलिए वह डिले होने की वजह से चली गयी। मैं घंटों से बैक टू बैक शूट कर रहा हूँ।
इस बारे में आपका क्या कहना है? कमैंट्स में मुझे बताइये