MissMalini logo

एक्ट्रेस एमी जैक्सन, जो सिंह इस ब्लिंग और एक दीवाना था जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं, वह इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में है। एमी ने न्यू ईयर 2019 पर अपने बॉयफ्रेंड, जॉर्ज से सगाई कर ली थी। और अपनी इंगेजमेंट की खुशखबरी देने के लिए एमी ने अपने सोशल मीडिया पे एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमे उन्होंने खूबसूरत इंगेजमेंट रिंग पहन रखी थी। इसके कुछ ही महिनों बाद प्रेगनेंसी की खुशखबरी देते हुए एमी ने अपनी और जॉर्ज की एक और प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका बेबी बम्प भी दिख रहा था।

यहाँ देखिये तस्वीर-

एमी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट के बाद अक्सर अपने सोशल मीडिया पे अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रही हैं, और अब उन्होंने एक और स्पेशल चीज़ हम सभी के साथ शेयर की है। एमी ने हाल ही में अपनी ‘जेंडर रिवील पार्टी’ का एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने अपने बच्चे का जेंडर बताया है। इस वीडियो में टू बी मॉमी सबको बता रही हैं के उन्हें बेटा होने वाला है।

यहाँ देखिये वीडियो-

एमी और जॉर्ज ने 2020 में शादी करने का फैसला किया है।

कॉंग्रैच्युलेशन्स एमी एंड जॉर्ज, स्लीपलेस नाईट्स और यादगार लम्हों के लिये तैयार हो जाईये💝👶