ऐस ऑफ़ स्पेस को शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है, और अभी से ये शो अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज़ को लेकर लाइमलाइट में आ गया है। पहले तो दिव्या अग्रवाल सैट पे से चली गयी और शो चालू होने के बाद स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट बसीर अली अपने गुस्से को लेकर चर्चा का विषय बन गए, और अब शायद एक कंटेस्टेंट शो छोड़ कर भी जाने वाली हैं। मैं बात कर रही हूँ क्रिसन बैरेटो की।
टैली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस और वीजे क्रिसन को ऐस ऑफ़ स्पेस के पहले टास्क के दौरान अस्थमा अटैक आ गया था, और वो तुरंत घर छोड़ कर जाना चाहती थी।
इसके साथ ही एक रिपोर्ट में ये भी बताया गया है के रोहन मेहरा और चेतना पांडे ऐस ऑफ़ स्पेस के हाउस गेस्ट बनकर आने वाले हैं।
आपको याद दिला दूँ के पिछला सीज़न बहुत ही इंटरेस्टिंग था, इसमें 18 कंटेस्टेंट आए थे, जिन्हे मुश्किलों का सामना करते हुए, 43 दिन तक एक ऐसे घर में बने रहना था, जिसकी दीवारें पास आते जाती है, और रूम की स्पेस कम होती जाती है। और इस घर के स्पेस और लोगों का दिल जीतने के बाद, पहले सीज़न की विजेता स्प्लिट्सविला की कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल बनी थी।
बॉलीवुड और टीवी से रिलेटेड और ख़बरों के लिए बने रहिये हमारे साथ।