MissMalini logo

बिगबॉस 13 के कंटेस्टेंट्स ने ऑडियंस को अपनी लड़ाइयों और हाई वोल्टेज ड्रामा से बांधकर तो रखा ही है, लेकिन जैसे जैसे शो का पहला फिनाले पास आ रहा है, वैसे वैसे ये ड्रामा और टेढ़ापन भी बढ़ते जा रहा है, और हर कंटेस्टेंट फिनाले में आगे बढ़ने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है।

Shefali Jariwala, (Source: Instagram | @shefalijariwala)
Shefali Jariwala, (Source: Instagram | @shefalijariwala)

बात करें पहले फिनाले की, तो इस फिनाले में ना सिर्फ आधे घर वाले घर से बेघर हो जाएंगे, बल्कि उनकी जगह लेंगे वाइल्डकार्ड एंट्री वाले सदस्य। शो के होस्ट, सलमान खान वीकेंड का वार में हमें 3 वाइल्ड कार्ड सदस्यों से मिलवा चुके हैं, जो अगले हफ्ते बिगबॉस के घर में जाएंगे। और इन कंटेस्टेंट्स का नाम है हिंदुस्तानी भाऊ, तहसीन पूनावाला और केसरी लाल यादव

सिर्फ इतने ही नहीं, इनके अलावा एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री है जिनसे हम मिल चुके हैं। मैं बात कर रही हूँ काँटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, शेफाली जल्द ही बीबी हाउस में एंट्री करने वाली हैं। इतना ही नहीं, उनका तो एक वीडियो भी आ चुका है, जिसमे वो ये कह रही हैं के बिगबॉस के घर की सारी डायनामिक्स एक हफ्ते में चेंज होने वाली है।

यहाँ देखिये वीडियो-

शेफाली की एंट्री बिगबॉस 13 में क्या टेढ़ापन लेकर आती है, ये देखना दिलचस्प होगा।