MissMalini logo
Mohsin Khan, Shivangi Joshi

सीरियल ये रिश्ता क्या केहलाता है के कार्तिक उर्फ़ मोहसिन खान ने कल, शो के सैट पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेशन में ना सिर्फ शिवांगी जोशी सहित पूरी कास्ट थी, बल्कि मोहसिन की फैमिली, और प्रोड्यूसर राजन शाही भी मौजूद थे। इस पार्टी में केक तो कटा ही, साथ ही बहुत नाच गाना भी हुआ। ख़ुशी के मौके पर मोहसिन ने पंजाबी गेटअप ले रखा था, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे।

यहाँ देखिए वीडियो-

https://www.instagram.com/p/B4XAx74jxwk/

आपको बता दूँ, मोहसिन का बर्थडे 26 अक्टूबर को रहता है, लेकिन सेट पर उनका बर्थडे कल सेलिब्रेट किया गया, और उनके साथ साथ उनके भाई, सज्जाद खान का भी बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। और मानना पड़ेगा, अपने भाई मोहसिन की तरह सज्जाद भी बहुत हैंडसम लग रहे थे।

यहाँ देखिये तसवीरें –

बात करें शो की, तो ये रिश्ता क्या केहलाता है में ट्विस्ट पर ट्विस्ट आते ही जा रहे हैं, जहाँ अभी हम कयराव की कस्टडी वाला ट्रैक देख रहे थे, वहीँ आगे आने वाले ट्रैक में हम कार्तिक और नायरा के डाइवोर्स की कहानी तो देखेंगे ही, लेकिन उसके साथ ही हम देखेंगे के एक डाइवोर्स के बच्चे के मन पर क्या असर पड़ता है।

आपका क्या कहना है इस बारे में?