बिगबॉस 13 इतना ज़्यादा फेमस हो गया है, के उसके बारे में रोज़ कोई ना कोई खबर आते ही रहती है। हाल ही में खबर आ रही थी के माहिरा शर्मा मिड वीक में शो से एविक्ट होने वाली हैं। इस खबर से बहुत लोग खुश हुए और बहुत लोग दुखी भी हुए। लेकिन एक शख्स है जिसे इस खबर ने चौंका दिया। मैं बात कर रही हूँ माहिरा की मम्मी, सानिया शर्मा की।
माहिरा की मम्मी को उनके एविक्शन की खबर का विश्वास ही नहीं हुआ, और हाल ही में स्पॉटबॉय के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बताया के उनकी चैनल से बात हुई है और उन्हें नहीं लगता माहिरा अभी बाहर आ रही है।
सानिया जी ने कहा-
आप किस बारे में बात कर रहे हैं? जब मैंने इस बारे में सुना, तो मैंने कलर्स चैनल को कॉल किया और उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं है। यहाँ तक के उन्होंने मुझे माहिरा के कम से कम एक हफ्ते के कपड़े भेजने का कहा है। मुझे नहीं लगता वो अभी बाहर आ रही है।
जब उनसे आकांक्षा पुरी के लिए पारस छाबड़ा के स्टेटमेंट के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा के उनको आकांक्षा के लिए बहुत बुरा लगता है।
उन्होंने कहा-
मुझे आकांक्षा के लिए बुरा लगा। लेकिन मेरी बेटी उसकी ज़िम्मेदार नहीं है। अगर किसीका बॉयफ्रेंड बकवास करे जैसे पारस ने उसके बारे में की, तो ये समझना मुश्किल नहीं है के उसपर क्या गुज़र रही है।
आपका क्या कहना है इस बारे में?