MissMalini logo
कोरोनावायरस से लड़ने के लिये आमिर खान ने भी किया कंट्रीब्यूशन

कोरोनावायरस से लड़ने के लिये आमिर खान ने भी किया कंट्रीब्यूशन

Yashi Verma
Aamir Khan

कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरा बॉलीवुड देश की मदद करने के लिये आगे आ रहा है और अपना योगदान दे रहा है। कुछ सेलिब्रिटीज़ पैसे डोनेट कर रहे हैं, वहीं कुछ डेली वेजर्स को सपोर्ट कर रहे हैं। और अब एक और बॉलीवुड सितारे ने मदद के लिये अपना हाथ आगे बढ़ाया है। मैं बात कर रही हूँ इंडस्ट्री के मिस्टर परफ़ेक्षनिस्ट आमिर खान की।

आमिर के एक करीबी सौर्स ने बताया के वो पहले ही पीएम केयर्स फंड, चीफ़ मिनिस्टर रिलीफ फंड और फिल्म वर्कर्स असोसिएशन में अपना कंट्रीब्यूशन दे चुके हैं। और उन्होंने और भी कईं एनजीओ में अपना योगदान दिया है।

Aamir Khan

इतना ही नहीं, जब लॉकडाउन हुआ तब आमिर की आने वाली फिल्म, लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग चल रही थी, और उस फिल्म से जुड़े डेली वेजर्स को इस मुश्किल के समय में परेशानी ना हो, इसलिये आमिर ने उनको भी सपोर्ट करने का ज़िम्मा उठाया है।

इस मुश्किल के समय में आपसे भी जो हो सकता है वो कीजिये, क्योंकि इस समय छोटे से छोटा योगदान भी बहुत मायने रखता है।